भूकंप पीडि़तों के लिए भेजी गयी पानी की बोतलें
फोटो-01कैप्सन- झंडी दिखा कर रवाना करते व्यवसायी. जदिया. यूथ पावर एवं व्यवसायियों के सहयोग से रविवार को नेपाल के भूकंप पीडि़तों की सहायता के लिए एक ट्रक पानी की बोतलें भेजी गयीं. ट्रक को व्यवसायियों ने झंडी दिखा कर जदिया बाजार से रवाना किया. मौके पर जदयू व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जिला सचिव संजय अग्रवाल ने […]
फोटो-01कैप्सन- झंडी दिखा कर रवाना करते व्यवसायी. जदिया. यूथ पावर एवं व्यवसायियों के सहयोग से रविवार को नेपाल के भूकंप पीडि़तों की सहायता के लिए एक ट्रक पानी की बोतलें भेजी गयीं. ट्रक को व्यवसायियों ने झंडी दिखा कर जदिया बाजार से रवाना किया. मौके पर जदयू व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जिला सचिव संजय अग्रवाल ने बताया की ट्रक पर 12 हजार पानी की बोतलें सुपौल भेजी जा रही हैं. जहां से जिलाधिकारी द्वारा उसे रक्सौल भेजा जायेगा. इसके बाद पानी की बोतलों को भूकंप पीडि़तों की सहायता के लिए काठमांडो भेजा जाना है. इस अवसर पर भाजपा नेता पवन अग्रवाल, भूषण दिवाकर, कमल ठाकुर, गोपी कृष्ण अग्रवाल, फैजान सरवर, मोहन सिंह, रामकृष्ण अग्रवाल, चुन्नू जी, मो जमील, सज्जाद, सुमित, संजीत, गोलू, शुभम, रंजू पाल, राजेश भगत, अतुल, लवली अग्रवाल आदि मौजूद थे.