फसल क्षति राशि के वितरण में तेजी लाने का निर्देश
किसनपुर. डीएम एलपी चौहान ने प्रखंड कार्यालय में अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मियों को फसल क्षति अनुदान वितरण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. समीक्षा बैठक को संबोधित करते डीएम श्री चौहान ने आपदा कार्य के मद्देनजर सभी संबंधित पदाधिकारी एवं किसान सलाहकारों को 24 घंटे मोबाइल फोन खुला रखने का आदेश दिया. उन्होंने कहा […]
किसनपुर. डीएम एलपी चौहान ने प्रखंड कार्यालय में अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मियों को फसल क्षति अनुदान वितरण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. समीक्षा बैठक को संबोधित करते डीएम श्री चौहान ने आपदा कार्य के मद्देनजर सभी संबंधित पदाधिकारी एवं किसान सलाहकारों को 24 घंटे मोबाइल फोन खुला रखने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि फसल क्षति अनुदान वितरण व किसानों की समस्या नहीं सुनने वाले कर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. समीक्षा के दौरान बैंक खाता में गड़बड़ी की वजह से अनुदान का एडवाइस वापस लौटने पर उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को कड़ी फटकार लगायी. वहीं प्राप्त 931 आवेदन मे से महज 299 किसानों की एडवाइस तैयार किये जाने की जानकारी मिलने पर डीएम ने असंतोष व्यक्त किया. साथ ही वितरण कार्य मे तेजी लाने का निर्देश दिया. बैठक में बताया गया कि अनुदान मद में अब तक 14 लाख 07 हजार 330 रुपये का चेक बैंक को भुगतान के लिए भेजा गया है. इस अवसर पर बीडीओ हुस्न आरा, सीओ ज्ञानेंद्र झा, बीइओ राम कुमार मिश्र, सीआइ अमित कुमार, अश्विनी कुमार सिन्हा, नजरे आलम, भरत कुमार सिंह, पवन सिंह सहित अन्य प्रखंड व अंचल कर्मी मौजूद थे.