सुपौल : नीतीश और उनके मंत्री लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं. सूबे की स्थिति वैसी ही है, जैसे कि रोम जल रहा था और नीरो वंशी बजा रहा था. कोसी एवं सीमांचल में तूफान और भूकंप से क्या क्षति हुई है, यह नीतीश कुमार को नहीं पता है. उक्त बातें मधेपुरा के राजद सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने रविवार को जिला मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहीं. वह जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 19 में भूकंप के दौरान घायल हुए गोलू के परिजनों से मिलने आये थे.
श्री यादव के तेवर काफी तल्ख नजर आये. उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों को निशाना बनाते हुए कहा कि कोई यह कहने वाला कौन होता है कि मौत भूकंप से नहीं हार्ट अटैक से हुई है. जब सरकार पैसा दे रही है, तो किसी के बाप का क्या जाता है. सांसद ने कहा कि सरकार नियम-कायदे की बात करती है, लेकिन अनुश्रवण समिति को दरकिनार कर राहत के मामले में फैसले लिये जा रहे हैं. जहां भी आपदा आती है, वह जगह नेताओं के लिए पिकनिक स्पॉट बन जाता है. नेता आते हैं और फोटो खिंचा कर चले जाते हैं.
सांसद श्री यादव ने अधिकारियों के खिलाफ भी जम कर भड़ास निकाली. कहा कि राजनीतिक लोग बेईमान हैं, लेकिन अधिकारी उससे करोड़ों गुणा बेईमान हैं. ऐसे में पदाधिकारी सही कैसे हो सकते हैं. छोटे नेता जो गांव में रहते हैं, उन्हें सामाजिक समझ है, लेकिन अधिकारियों को नहीं है. अधिकारी दलालों से घिरे हुए हैं और दलालों ने आपदा को भी हाइजैक कर लिया है. इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो विमल कुमार यादव, नगर सांसद प्रतिनिधि पप्पू जैन, नंद कुमार चौधरी आदि मौजूद थे.