हादसे के शिकार गोलू की मदद को बढ़े हाथ (प्रभात इंपैक्ट)
सुपौल : 27 अप्रैल की संध्या आये भूकंप के दौरान हादसे का शिकार हुए गोलू की मदद के लिए कई लोग सामने आ रहे हैं. जिला प्रशासन ने जहां सरकारी खर्चे पर गोलू के उपचार का जिम्मा उठाया है, वहीं मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव तथा राष्ट्रीय सार्वजनिक मेला समिति ने भी […]
सुपौल : 27 अप्रैल की संध्या आये भूकंप के दौरान हादसे का शिकार हुए गोलू की मदद के लिए कई लोग सामने आ रहे हैं. जिला प्रशासन ने जहां सरकारी खर्चे पर गोलू के उपचार का जिम्मा उठाया है, वहीं मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव तथा राष्ट्रीय सार्वजनिक मेला समिति ने भी गोलू के परिजनों को आर्थिक मदद दी है.
गोलू के बारे में प्रभात खबर में विस्तारपूर्वक खबर प्रकाशित की गयी थी. इसके बाद गोलू की मदद में कई लोग आगे आने लगे. गोलू की नानी बेचनी देवी ने गोलू के दर्द को सार्वजनिक करने के लिए प्रभात खबर को धन्यवाद दिया है. 30 अप्रैल को अखबार में खबर प्रकाशित होने के बाद डीएम एलपी चौहान ने इसे गंभीरता से लेते हुए सीएस को बुला कर सरकारी खर्चे पर गोलू का उपचार कराने का निर्देश दिया. इसके बाद सीएस ने गोलू को पीएमसीएच भेजा, जहां उसका उपचार चल रहा है. डीएम के निर्देश पर राष्ट्रीय सार्वजनिक मेला समिति ने भी 10 हजार रुपये दिया है.
सांसद पप्पू यादव ने रविवार को गोलू के घर पहुंच कर उसकी नानी को 25 हजार रुपये दिया. सांसद श्री यादव ने आवश्यकता पड़ने पर और मदद का भरोसा दिलाया. मौके पर नगर सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार जैन, नंद कुमार चौधरी, शफीउल होदा, युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष संतोष यादव, देवीलाल यादव, मो जहीर, सत्य नारायण प्रभात, नीरज चौधरी, मो अशजद, मो जुबेर, अरुण यादव, रतन मिश्रा, जलालउद्दीन, मो तौहीद आदि उपस्थित थे.