देर रात हुई पीसीसी ढ़लाई, ग्रामीणों ने कहा मामला गड़बड़ है

फोटो -12कैप्सन- निर्मित पीसीसी सड़क प्रतिनिधि, सुपौलपिपरा प्रखंड के रतौली पंचायत के जरौली गांव के वार्ड नंबर 15 में रविवार की देर रात पंचायत सचिव द्वारा पीसीसी ढलाई का कार्य संपन्न कराया गया. प्राक्कलन के विपरीत कार्य होता देख ग्रामीणों ने विरोध जताया, लेकिन मुखिया की उपस्थिति में ढलाई का कार्य पूरा कर लिया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 8:05 PM

फोटो -12कैप्सन- निर्मित पीसीसी सड़क प्रतिनिधि, सुपौलपिपरा प्रखंड के रतौली पंचायत के जरौली गांव के वार्ड नंबर 15 में रविवार की देर रात पंचायत सचिव द्वारा पीसीसी ढलाई का कार्य संपन्न कराया गया. प्राक्कलन के विपरीत कार्य होता देख ग्रामीणों ने विरोध जताया, लेकिन मुखिया की उपस्थिति में ढलाई का कार्य पूरा कर लिया गया. ग्रामीणों ने इस बाबत बीडीओ समेत अन्य अधिकारियों से शिकायत की है.जानकारी के अनुसार बीआरजीएफ योजना के तहत तीन लाख 24 हजार की लागत से जरौली वार्ड नंबर 15 में विंदेश्वरी यादव के घर से बाबा डीहवार स्थान तक 150 फिट पीसीसी ढलाई कार्य होना था. इस कार्य को रविवार की रात लगभग 12:00 बजे पूरा किया गया. ग्रामीणों के अनुसार घटिया व प्राक्कलन के विरुद्ध निर्माण होता देख ग्रामीणों ने निर्माण का विरोध किया. निर्माण कार्य के संवेदक पंचायत सचिव दिनेश कुमार दिनकर हैं. ग्रामीणों का कहना है कि 10 फिट चौड़ाई में सोलिंग की जगह आठ फिट ही किया गया, जबकि खड़ा सोलिंग की जगह पट सोलिंग किया गया. इसके अलावा निर्माण में नेपाली मेटल व लोकल बालू का भी इस्तेमाल किया गया. ग्रामीण अशोक कुमार, फूलो यादव, अरुण यादव, रमेश कुमार आदि ने बताया कि समुचित रूप से निर्माण की जांच हो तो व्यापक अनियमितता सामने आयेगी.मामले की जानकारी मुझे अब तक नहीं मिली है. निर्माण में गड़बड़ी हुई है तो जांच करा कर कार्रवाई की जायेगी. ज्योति गामी, बीडीओ, पिपरा

Next Article

Exit mobile version