नीतीश ने अल्पसंख्यकों को ठगा : शाहनवाज

जदिया. अररिया से सुपौल लौटने के क्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता सह राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन का भाजपाइयों ने जगह-जगह स्वागत किया. इस मौके पर उन्होंने कहा की सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अल्पसंख्यकों को ठगने का काम किया है. आने वाले विधान सभा चुनाव में इसका मुंह तोड़ जवाब दिया जायेगा. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 10:23 AM

जदिया. अररिया से सुपौल लौटने के क्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता सह राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन का भाजपाइयों ने जगह-जगह स्वागत किया. इस मौके पर उन्होंने कहा की सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अल्पसंख्यकों को ठगने का काम किया है. आने वाले विधान सभा चुनाव में इसका मुंह तोड़ जवाब दिया जायेगा. उन्होंने कहा की जिस लालू यादव को आतंक का पर्याय माना जाता था, आज उसी की शरण में नीतीश कुमार चले गये हैं.

श्री हुसैन ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सबका विकास हो रहा है. सबका साथ सबका विकास यही भाजपा का मूल मंत्र है. इस मौके पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य कार्तिक सिंह, दिलीप सिंह, पवन अग्रवाल, नरेंद्र ऋषिदेव,कमल ठाकुर, भूषण दिवाकर, शशि ठाकुर, शशि साह, श्याम पोद्दार, गोपीकृष्ण अग्रवाल आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version