गैंगवार में कुख्यात राधे साह की गोली मार हत्या!

राधे साह पर मरौना व निर्मली थानों में लूटपाट, डकैती, रंगदारी व हत्या के दर्ज हैं मुकदमेफुलपरास थाने के समीप एनएच-57 के बगल से लाश बरामद फोटो-08कैप्सन- मृतक राधे श्याम प्रतिनिधि, निर्मली मधुबनी जिला समेत निर्मली अनुमंडल में पांच वर्षों से आतंक का पर्याय बने रहे कुख्यात अपराधी राधे साह (38) की हत्या अज्ञात अपराधियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 7:04 PM

राधे साह पर मरौना व निर्मली थानों में लूटपाट, डकैती, रंगदारी व हत्या के दर्ज हैं मुकदमेफुलपरास थाने के समीप एनएच-57 के बगल से लाश बरामद फोटो-08कैप्सन- मृतक राधे श्याम प्रतिनिधि, निर्मली मधुबनी जिला समेत निर्मली अनुमंडल में पांच वर्षों से आतंक का पर्याय बने रहे कुख्यात अपराधी राधे साह (38) की हत्या अज्ञात अपराधियों ने बुधवार की रात फुल परास थाना क्षेत्र में गोली मार कर दी. गुरुवार की सुबह फुल परास थाने के समीप एनएच-57 के बगल में राधे की लाश बरामद हुई. हत्या कब और कैसे हुई, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. कयास लगाये जा रहे हैं कि गैंगवार में राधे साह की गोली मार कर हत्या की गयी है. लाश को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेजा गया है. राधे साह निर्मली व मरौना थाना क्षेत्र में कुख्यात पवन साह के साथ मिल कर कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता रहा था. राधे के विरुद्ध मरौना व निर्मली थानों में लूटपाट, डकैती, रंगदारी व हत्या के मुकदमे दर्ज हैं. बहुचर्चित ललमिनिया पंचायत के मुखिया जनार्दन प्रसाद की हत्या एवं सरोजा बेला के धर्मेंद्र यादव हत्याकांड में भी राधे नामजद अभियुक्त रहा है. एसडीपीओ नेशार अहमद शाह ने बताया कि हत्या कब और कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version