रंगदारी मांगने के आरोप में युवक गिरफ्तार

फोटो-11कैप्सन- पुलिस की गिरफ्त में युवकनिर्मली. ऑपरेशन स्ट्रीट के तहत नगर के हटिया चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया के समीप से पुलिस ने रंगदारी मांग रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक मधुबनी जिला अंतर्गत फुलपरास थाना क्षेत्र के सुरियाही निवासी कालेश्वर साह का पुत्र राम शंकर कुमार (18) बताया जाता है. जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 8:04 PM

फोटो-11कैप्सन- पुलिस की गिरफ्त में युवकनिर्मली. ऑपरेशन स्ट्रीट के तहत नगर के हटिया चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया के समीप से पुलिस ने रंगदारी मांग रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक मधुबनी जिला अंतर्गत फुलपरास थाना क्षेत्र के सुरियाही निवासी कालेश्वर साह का पुत्र राम शंकर कुमार (18) बताया जाता है. जानकारी अनुसार गिरफ्तार युवक मरौना प्रखंड के ललमनियां पंचायत के नरही गांव निवासी अरुण कुमार कामत से फोन पर तीन लाख रुपये की रंगदारी मांग रहा था. इस बाबत अरुण ने शुक्रवार को थाना को दिये आवेदन में बताया था कि उसकी पत्नी रविता देवी उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की इटहरी ग्राहक सेवा केंद्र की संचालक है. विगत चार दिनों से युवक द्वारा रंगदारी की मांग की जा रही है. इसके उपरांत पुलिस के कहने पर अरुण ने आरोपी युवक को पैसे लेने के लिए बुलाया. जहां पुलिस ने उसे दबोच लिया. इस बाबत एसडीपीओ नेसार अहमद शाह ने बताया कि गिरफ्तार युवक को मरौना थानाध्यक्ष अजीत कुमार को सुपुर्द कर दिया गया है. मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version