सात केंद्रों पर 4284 परीक्षार्थी देंगे बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा
परीक्षा के सफल संचालन को लेकर 16 स्टैटिक व 04 जोनल दंडाधिकारी किये गये प्रतिनियुक्त
– एकल पाली में होगी परीक्षा- परीक्षा के सफल संचालन को लेकर 16 स्टैटिक व 04 जोनल दंडाधिकारी किये गये प्रतिनियुक्त- परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पहले 11: 00 बजे पूर्वाह्न के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में नहीं करने दिया जायेगा प्रवेश
सुपौल.
बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा आयोजित 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर डीएम कौशल कुमार ने सभी केंद्राधीक्षकों, मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों को सख्त आदेश दिया है. शुक्रवार को एकल पाली की परीक्षा मध्याह्न 12:00 बजे से 02:00 बजे अपराह्न तक आयोजित की जाएगी. इसके लिए जिला मुख्यालय में सात परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जहां 4284 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा के सफल संचालन को लेकर 16 स्टैटिक दंडाधिकारी, 04 जोनल दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं.परीक्षा से एक घंटा पहले पहुंचेंगे परीक्षार्थी
स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के उद्देश्य से किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लुटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर इत्यादि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. पूरी तरह से फ्रीस्किंग के पश्चात भी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे. परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पहले अर्थात 11: 00 बजे पूर्वाह्न के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर दो-दो स्टैटिक दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं. जो लगातार विभिन्न संबद्ध परीक्षा केंद्रों के बीच भ्रमणशील रहते हुए स्वच्छ परीक्षा का संचालन सुनिश्चित कराएंगे. परीक्षा अवधि के दौरान केंद्र के बाहर रहेगी निषेधाज्ञा सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को संबंधित परीक्षा केंद्र पर पूर्वाह्न 9:00 तक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है. संपूर्ण परीक्षा अवधि में सभी परीक्षा केंद्रों पर सतत वीडियोग्राफी कराई जाएगी. संपूर्ण परीक्षा अवधि में परीक्षा केंद्रों के 500 गज परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी. परीक्षा के सफल आयोजन के मद्देनजर जिला मुख्यालय में यातायात व्यवस्था सुगम बनाये रखने को लेकर अलग से दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. स्वच्छ, निष्पक्ष, कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के उद्देश्य से सीसीटीवी कैमरा, वीडियोग्राफी, जैमर की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. परीक्षा केंद्र परीक्षार्थियों की संख्याराधेश्याम टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज 492सेंट जेवियर्स उच्च विद्यालय 492आरएसएम पब्लिक स्कूल 852हजारी प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय 600सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय 648बीवि बालिका प्लस टू स्कूल 480टीसी प्लस टू उच्च विद्यालय 720डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है