हैलो, मुख्यमंत्री आवास से अंजनी कुमार बोल रहा हूं

प्रतिनिधि, सुपौल07 मई को सुबह 08:30 बजे जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रमेश कुमार ओझा ने अपने सरकारी मोबाइल से सीडीपीओ कुमारी सीमा के सरकारी मोबाइल पर फोन किया- डीपीओ … हां हैलो, कल कौन चीज का धरना-प्रदर्शन था !सीडीपीओ…डीपीओ … ठीक है आप इस नंबर पर बात कीजिए, 9472366632सीडीपीओ …डीपीओ … यह नंबर है मुख्यमंत्री सचिवालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 6:04 PM

प्रतिनिधि, सुपौल07 मई को सुबह 08:30 बजे जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रमेश कुमार ओझा ने अपने सरकारी मोबाइल से सीडीपीओ कुमारी सीमा के सरकारी मोबाइल पर फोन किया- डीपीओ … हां हैलो, कल कौन चीज का धरना-प्रदर्शन था !सीडीपीओ…डीपीओ … ठीक है आप इस नंबर पर बात कीजिए, 9472366632सीडीपीओ …डीपीओ … यह नंबर है मुख्यमंत्री सचिवालय से, एए मुख्यमंत्री निवास सेसीडीपीओ …डीपीओ … इस नंबर से जो पूछेगा, तो बताइयेगा, ठीक हैलगभग 09:45 बजे डीपीओ के बताये नंबर पर सीडीपीओ ने कॉल किया, लेकिन जवाब नहीं मिला. कुछ ही देर के बाद उक्त नंबर से कॉल आया-हैलो, आप कौन बोल रहे हैं!सीडीपीओ …… मैं मुख्यमंत्री आवास से अंजनी कुमार बोल रहा हूं, यह नंबर किसने दियासीडीपीओ …अंजनी कुमार … बहुत कानून सिखाती हैं, अब आपको कानून सिखाया जायेगासीडीपीओ….अंजनी कुमार… आप लोगों को समझ में नहीं आता हैसीडीपीओ….अंजनी कुमार… मुख्यमंत्री के यहां फैक्स से शिकायत आयी है, तब तो आपसे बात हो रही है.सीडीपीओ ….अंजनी कुमार … आपके फोन को कांफ्रेंस पर रखा गया है, आप जहां भी बात कीजियेगा पता चलता रहेगा.सीडीपीओ… अंजनी कुमार…डीपीओ के खिलाफ जो लोग धरना में बैठा था, उसमें से दस लोगों का नाम और नंबर दीजिए. उन सभी को हमसे बात करने के लिए कहिये.

Next Article

Exit mobile version