17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप में दरका स्कूल भवन, विद्यालय जाने से कतरा रहे बच्चे

फोटो- 01,08कैप्सन- क्षतिग्रस्त दीवार दिखाती वार्डेन, कस्तूरबा बालिका विद्यालय भवन प्रतिनिधि, प्रतापगंज प्रखंड अंतर्गत सुर्यापुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का भवन की दीवार बीते माह आये भूकंप क्रेक हो गयी है. भवन की दीवार व फर्श में दरार आ जाने के कारण बच्चे किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत हैं. आलम यह है […]

फोटो- 01,08कैप्सन- क्षतिग्रस्त दीवार दिखाती वार्डेन, कस्तूरबा बालिका विद्यालय भवन प्रतिनिधि, प्रतापगंज प्रखंड अंतर्गत सुर्यापुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का भवन की दीवार बीते माह आये भूकंप क्रेक हो गयी है. भवन की दीवार व फर्श में दरार आ जाने के कारण बच्चे किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत हैं. आलम यह है कि भूकंप के बाद अभिभावक बच्चों को विद्यालय भेजने से कतराने लगे हैं. प्रभारी वार्डेन कल्पना कुमारी ने बताया कि भूकंप के बाद जब जन जीवन सामान्य हुआ, तो अभिभावक विद्यालय के उत्तरी भाग की दीवार में दरार देख बच्चियों को विद्यालय में रहने देने को तैयार नहीं हो रहे हैं. स्थानीय छात्राएं विद्यालय तो पढ़ने आती हैं, लेकिन पढ़ाई के बाद घर लौट जाती हैं. वहीं शिक्षिका प्रियदर्शी ने बताया कि भूकंप में भवन जर्जर हो जाने के कारण छात्रा व कर्मियों में भय का माहौल है. प्रधान शिक्षक मो जफर आलम ने बताया कि भवन के फर्श पर लंबी दरार आयी है. भवन के उत्तरी भाग की दीवार छत से नीचे दरक गयी है. इसके अलावा रसोइ घर सहित कमरों की दीवार में जगह-जगह दरार पड़ गयी है. राज मिस्त्री से क्षतिग्रस्त भवन की जांच करायी गयी, तो उन्होंने बताया कि विद्यालय भवन का उत्तरी-पूर्वी भाग करीब आठ इंच नीचे धंस गया है. इसकी सूचना बीइओ एवं अंचलाधिकारी को दी गयी है. साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग को भी अवगत कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें