आर्थिक अपराध इकाई से जांच की मांग
सुपौल. सदर प्रखंड के मुंगरार निवासी रणधीर कुमार ने आर्थिक अपराध इकाई बिहार को पत्र भेज कर कोसी पीडि़त महिला विकास मंडल, झिंगवा मरौना द्वारा लाखों रुपये गबन करने का आरोप लगाया है. आवेदन में कहा गया है कि उक्त संस्था द्वारा जिले में अल्पावास गृह व महिला हेल्पलाइन तथा मरौना में कस्तूरबा गांधी आवासीय […]
सुपौल. सदर प्रखंड के मुंगरार निवासी रणधीर कुमार ने आर्थिक अपराध इकाई बिहार को पत्र भेज कर कोसी पीडि़त महिला विकास मंडल, झिंगवा मरौना द्वारा लाखों रुपये गबन करने का आरोप लगाया है. आवेदन में कहा गया है कि उक्त संस्था द्वारा जिले में अल्पावास गृह व महिला हेल्पलाइन तथा मरौना में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का संचालन किया जा रहा है. संस्था के सचिव देव नारायण यादव अधिकारियों की मिलीभगत से प्रतिवर्ष लाखों रुपये का गबन कर रहे हैं. विभिन्न मदों में गबन की गयी राशि का जिक्र करते हुए कहा गया है कि मामले की उच्चस्तरीय जांच करायी जाये.