माध्यमिक शिक्षकों का मूल्यांकन बहिष्कार एवं हड़ताल जारी
फोटो -12कैप्सन- सुपौल में धरना पर बैठे शिक्षक.प्रतिनिधि, सुपौलजिला माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में शनिवार को 25 वें दिन भी मैट्रिक उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार जारी रहा.वहीं हड़ताल के समर्थन में सुपौल और कोरियापट्टी में शिक्षकों ने धरना दिया.सुपौल में मूल्यांकन केंद्र पर सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के शिक्षकों ने धरना दिया.जिसकी अध्यक्षता […]
फोटो -12कैप्सन- सुपौल में धरना पर बैठे शिक्षक.प्रतिनिधि, सुपौलजिला माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में शनिवार को 25 वें दिन भी मैट्रिक उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार जारी रहा.वहीं हड़ताल के समर्थन में सुपौल और कोरियापट्टी में शिक्षकों ने धरना दिया.सुपौल में मूल्यांकन केंद्र पर सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के शिक्षकों ने धरना दिया.जिसकी अध्यक्षता सुधीर कुमार यादव ने की.वहीं त्रिवेणीगंज के उच्च विद्यालय कोरियापट्टी में जिला सचिव डॉ सुरेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में धरना दिया गया. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मूल्यांकन केंद्र पर धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्र के निदेशक उमेश प्रसाद यादव ने कहा कि समान काम के लिए अलग-अलग वेतन मान्य नहीं है.मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा.वहीं पूर्व प्रधानाध्यापक देव नारायण मंडल ने कहा कि वेतनमान की लड़ाई में नियोजित एवं नियमित शिक्षक एक साथ हैं.इस मौके पर मिश्री लाल यादव, गोपाल झा, विजय नारायण यादव, प्रभात कुमार, सुरेंद्र कुमार, कुमार प्रवीण, दनिश वकार, रूपेश पाठक, फूलदेव यादव, जावेद आलम, अरुण कुमार, वली आजम आदि उपस्थित थे.