कार्यशाला में संगठन की मजबूती पर जोर

वीरपुर. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा कार्यकर्ताओं की कार्यशाला का आयोजन शनिवार को स्थानीय रेस्ट हाउस में हुई. जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर की अध्यक्षता में कार्यशाला के दौरान संगठन की मजबूती एवं आगामी रणनीति पर विचार- विमर्श किया गया. साथ हीं कार्यकर्ताओं को जनाधार के विस्तार संबंधी टिप्स भी दिये गये. जिलाध्यक्ष श्री ठाकुर ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 10:08 AM

वीरपुर. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा कार्यकर्ताओं की कार्यशाला का आयोजन शनिवार को स्थानीय रेस्ट हाउस में हुई. जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर की अध्यक्षता में कार्यशाला के दौरान संगठन की मजबूती एवं आगामी रणनीति पर विचार- विमर्श किया गया. साथ हीं कार्यकर्ताओं को जनाधार के विस्तार संबंधी टिप्स भी दिये गये.

जिलाध्यक्ष श्री ठाकुर ने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव में भाजपा बहुमत हासिल कर बिहार की सत्ता पर काबिज होगी. मौके पर प्रदेश संगठन प्रभारी शिव नारायण महतो ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में विकास के नये कीर्तिमान स्थापित किये जा रहे हैं. लोगों में भाजपा व प्रधानमंत्री मोदी के प्रति अटूट आस्था उत्पन्न हुई है. जो आगामी चुनाव में भाजपा के लिए लाभदायक सिद्ध होगा.

इंद्रमणि मिश्र के संचालन में आयोजित कार्यशाला में क्षेत्रीय संगठन मंत्री अभय गिरी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गिरीश चंद्र ठाकुर, कल्याण मिश्र, बालेश्वर सिंह, तबस्सुम प्रवीण, ममता देवी, शिव कुमार भगत, लेखानंद मिश्र, वीणा देवी,जय शंकर सिंह, प्रमोद कुमार गुप्ता, लक्ष्मी नारायण राण, बुच्ची भाई, सुशील वैश्य, दिलीप सिंह, पुष्पा गुप्ता, देवानंद भिंडवार, राज कुमार यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version