मां ने पुलिस से लगायी बेटे से प्राण रक्षा की गुहार (प्रभात खास)

फोटो -8कैप्सन- थानाध्यक्ष से गुहार लगाती पार्वतीप्रतिनिधि, सुपौल ‘ मां मानसरोवर ममता का, मां गौ मुख की ऊंचाई है, मां परिवारों का संगम है, मां रिश्तों की गहरायी है’.कवि अज्ञेय की यह पंक्तियां बिना किसी अतिरेक के पूरी तरह सच हैंऔर रविवार को ठीक मदर्स डे के दिन राघोपुर थाना परिसर में जो कुछ वाकया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 7:04 PM

फोटो -8कैप्सन- थानाध्यक्ष से गुहार लगाती पार्वतीप्रतिनिधि, सुपौल ‘ मां मानसरोवर ममता का, मां गौ मुख की ऊंचाई है, मां परिवारों का संगम है, मां रिश्तों की गहरायी है’.कवि अज्ञेय की यह पंक्तियां बिना किसी अतिरेक के पूरी तरह सच हैंऔर रविवार को ठीक मदर्स डे के दिन राघोपुर थाना परिसर में जो कुछ वाकया हुआ, वह अज्ञेय की इन पंक्तियों को अक्षरश: साकार कर गया. एक डरी-सहमी मां थानाध्यक्ष के पास लिखित आवेदन लिये अपने बड़े बेटे से जान बचाने की गुहार लगा रही थी. थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया. पर, बेटे द्वारा ममता का हवाला दिये जाने के बाद अंतत: सागरमयी मां की ममता जाग उठी और बेटे को माफ कर दिया. रविवार की दोपहर पिपराही वार्ड नंबर सात की विधवा पार्वती देवी राघोपुर थाने पहुंची और रोते-बिलखते थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा से बताया कि बेटा पवन कुमार मंडल ने अभी-अभी फूस की झोपड़ी जला दी है और उसके साथ मारपीट की. यह भी बताया कि वह शराबी के साथ-साथ जुआरी भी है और अक्सर उसकी पिटाई करता है. पुलिस ने तत्काल ही पवन को हिरासत में ले लिया. उसके बाद जो कुछ हुआ, यह देख उपस्थित आम लोगों एवं पुलिस कर्मियों की भी आंखें भर आयीं. पवन मां के पैर पकड़ कर खूब रोया और माफ कर देने की गुहार लगाता रहा. रिश्तों की गहरायी का एहसास भले ही पवन के पास ना रहा हो, लेकिन मां पार्वती को बखूबी गहरायी का एहसास था. यही कारण था कि मां भी खुद को रोक नहीं सकी और बेटे से लिपट कर खूब रोयी. मां पार्वती ने थानाध्यक्ष से बेटे को माफ कर देने की अपील की, तो थानाध्यक्ष भी ना नहीं कह सके.

Next Article

Exit mobile version