राघोपुर. नेपाल के भूकंप पीडि़तों की सहायता के लिये राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा संग्रह किये गये राहत सामग्री को रक्सौल भेजा गया. निर्मल जी स्वर्णकार ने बताया कि वीरपुर, सुपौल एवं सिमराही आदि जगहों पर आरएसएस स्वयं सेवकों द्वारा संग्रहित चूड़ा, मुड़ही, सत्तू, बिस्कुट, झिलिया, पानी बोतल आदि को पिपराही स्थित राम प्रसाद सावित्री देवी सरस्वती शिशु मंदिर से दो ट्रकों में भर कर रक्सौल भेजा गया.
जहां से उसे नेपाल भेजा जायेगा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं पीडि़तों की मदद के लिए सदेव तत्पर रहते हैं. इस अवसर पर बुधेश्वर जी, मिथिलेश जी, योगेंद्र जी, अमरजीत जी, सचिन माधोगडि़या, निदेश झा, गीता देवी, दीपक, मनोज आदि मौजूद थे.