ऑटो पलटने से एक की मौत, पांच घायल
फोटो -7कैप्सन- दुर्घटनाग्रस्त ऑटोप्रतिनिधि, पिपरा एनएच 106 पर अमहा गांव के समीप सोवमार की सुबह अखबार ले जा रहे ऑटो के पलट जाने से सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि सवार पांच लोग घायल हो गये. मिली जानकारी अनुसार,ऑटो (बीआर11टी/2836) मधेपुरा से त्रिवेणीगंज जा रही थी. मधेपुरा में कुछ लोग ऑटो में सवार […]
फोटो -7कैप्सन- दुर्घटनाग्रस्त ऑटोप्रतिनिधि, पिपरा एनएच 106 पर अमहा गांव के समीप सोवमार की सुबह अखबार ले जा रहे ऑटो के पलट जाने से सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि सवार पांच लोग घायल हो गये. मिली जानकारी अनुसार,ऑटो (बीआर11टी/2836) मधेपुरा से त्रिवेणीगंज जा रही थी. मधेपुरा में कुछ लोग ऑटो में सवार हो गये. जानकारी अनुसार अमहा गांव के समीप चालक ने संतुलन खो दिया और अचानक ऑटो पलट गयी. ग्रामीणों के सहयोग से सभी जख्मी को निकाल कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से जख्मी अररिया जिला के खजुरी निवासी कुंदन कुमार को मृत घोषित कर दिया. घायल जय कुमार मंडल, संजीव कुमार, संतोष ठाकुर, संतोष कुमार एवं मुकेश कुमार का प्राथमिक उपचार किया गया. पिपरा पुलिस ने मृत व्यक्ति को पोस्टमार्टम के सदर अस्पताल भेज दिया है.वहीं ऑटो को जब्त कर लिया गया है.