चालक के अभाव में बेकार पड़ा 102 एंबुलेंस

फोटो-05कैप्सन- बेकार पड़ा एंबुलेंस. प्रतिनिधि, पिपरा चालक व केयरटेकर की कमी के वजह से स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का 102 एंबुलेंस शोभा की वस्तु बन कर रह गया है. ज्ञात हो कि सितंबर 2014 में एक 102 एंबुलेंस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरा को मिला था, लेकिन विडंबना है कि तब से आज तक चालक व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 7:05 PM

फोटो-05कैप्सन- बेकार पड़ा एंबुलेंस. प्रतिनिधि, पिपरा चालक व केयरटेकर की कमी के वजह से स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का 102 एंबुलेंस शोभा की वस्तु बन कर रह गया है. ज्ञात हो कि सितंबर 2014 में एक 102 एंबुलेंस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरा को मिला था, लेकिन विडंबना है कि तब से आज तक चालक व केयरटेकर की कमी के कारण एंबुलेंस बेकार पड़ा है, जिससे पीएचसी में आये मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. सरकारी एंबुलेंस के अभाव में रोगियों को निजी एंबुलेंस के लिए बड़ी रकम चुकानी पड़ती है. ज्ञात हो कि एनएच और एसएच के चौराहे पर अवस्थित होने के बावजूद पिपरा पीएचसी के प्रति विभाग द्वारा हमेशा दोरंगी नीति अपनायी जाती है. जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण है कि जिले को प्रथम चरण में प्राप्त एंबुलेंसों में से एक भी वाहन स्थानीय पीएचसी को प्रदान नहीं किया गया. जबकि राष्ट्रीय उच्च मार्ग एवं स्टेट हाइवे के वजह से यहां अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है और गंभीर रूप से जख्मी मरीजों को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर किया जाता है. चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर जे पी साह ने इस बाबत पूछे जाने पर बताया कि चालक व केयर टेकर नहीं रहने की वजह से एंबुलेंस का परिचालन बंद है. इस बाबत विभाग को जानकारी दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version