युवक का अपहरण, तीन गिरफ्तार
जदिया. थाना क्षेत्र अंतर्गत परसागढ़ी दक्षिण पंचायत के वार्ड नंबर 06 से एक युवक के अपहरण का मामला सामने आया है. घटना रविवार की शाम की बतायी जाती है. घटना को लेकर अपह्रत युवक सुमन कुमार के पिता गोपाल यादव ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. दर्ज […]
जदिया. थाना क्षेत्र अंतर्गत परसागढ़ी दक्षिण पंचायत के वार्ड नंबर 06 से एक युवक के अपहरण का मामला सामने आया है. घटना रविवार की शाम की बतायी जाती है. घटना को लेकर अपह्रत युवक सुमन कुमार के पिता गोपाल यादव ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि रविवार की शाम सुमन ट्रैक्टर देखने जा रहा था. इसी क्रम में तीन बाइकों पर सवार परसागढ़ी निवासी संजीव कुमार, दीपक कुमार, कोरियापट्टी परवाहा निवासी अजय यादव, जदिया निवासी कुंजीलाल यादव, कमलेश्वरी यादव, चंदन यादव ने हथियार का भय दिखा सुमन का अपहरण कर लिया. पुलिस ने आरोपित संजीव कुमार, दीपक कुमार व अजय यादव को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया. प्रभारी थानाध्यक्ष रण विजय सिंह ने बताया की अपह्रत की बरामदगी व शेष नामजदों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.