बोलेरो की ठोकर से दो घायल

फोटो-21,22कैप्सन- बोलेरो में फंसी साइकिल, रोड जाम करते लोगप्रतिनिधि, छातापुरभीमपुर थाना क्षेत्र के कला गोविंदपुर के पास एसएच 91 पर मंगलवार को बोलेरो की ठोकर से एक 18 वर्षीय युवक व छह वर्षीय बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. युवक भीमपुर निवासी प्रमोद ठाकुर व बालक स्थानीय सूरज कुमार बताया जाता है. विरोध में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 8:05 PM

फोटो-21,22कैप्सन- बोलेरो में फंसी साइकिल, रोड जाम करते लोगप्रतिनिधि, छातापुरभीमपुर थाना क्षेत्र के कला गोविंदपुर के पास एसएच 91 पर मंगलवार को बोलेरो की ठोकर से एक 18 वर्षीय युवक व छह वर्षीय बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. युवक भीमपुर निवासी प्रमोद ठाकुर व बालक स्थानीय सूरज कुमार बताया जाता है. विरोध में लोगों ने एसएच 91 को थोड़ी देर के लिए जाम कर दिया. बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद जाम को समाप्त किया गया. बोलेरो छातापुर से उत्तर दिशा की ओर जा रही थी. इसी क्रम में सड़क किनारे शौच कर रहे बालक सूरज को रौंदते हुए बोलेरो ने साइकिल सवार युवक को भी अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को एक निजी क्लिनिक में भरती कराया, जहां से दोनों को पूर्णिया रेफर कर दिया गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने एसएच 91 को कुछ देर के लिए जाम कर दिया. ग्रामीण घायलों के समुचित उपचार करवाने की मांग कर रहे थे.जाम की सूचना पर पहुंचे भीमपुर थानाध्यक्ष शिव शंकर कुमार ने ग्रामीणों को समझा कर जाम समाप्त कराया.

Next Article

Exit mobile version