भूकंप के कारण आज से ही शुरू हुई गरमी की छुट्टी

सहरसा नगर. भूकंप के झटके से जानमाल की क्षति को लेकर आशंकित राज्य सरकार ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते बुधवार से ही गरमी की छुट्टी घोषित कर दी है. सरकारी निर्देश के अनुसार जिले के सभी निजी व सरकारी विद्यालयों को 22 दिनों तक बंद रखा जायेगा. इसके अलावा विद्यालय संचालक ग्रीष्मावकाश में बढ़ोतरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 10:13 AM
सहरसा नगर. भूकंप के झटके से जानमाल की क्षति को लेकर आशंकित राज्य सरकार ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते बुधवार से ही गरमी की छुट्टी घोषित कर दी है. सरकारी निर्देश के अनुसार जिले के सभी निजी व सरकारी विद्यालयों को 22 दिनों तक बंद रखा जायेगा. इसके अलावा विद्यालय संचालक ग्रीष्मावकाश में बढ़ोतरी भी कर सकते हैं.

डीइओ खालिद अहमद ने बताया कि फिलवक्त भूकंप की परेशानी को देखते गरमी छुट्टी पूर्व में ही घोषित कर दी गयी है. जिसकी अवधि चार जून तक रखी गयी है, जिसे जरूरत पड़ने पर विस्तार किया जा सकता है. ज्ञात हो कि सरकार द्वारा स्कूल बंद रखने के आदेश से सूबे में समान काम के लिए समान वेतनमान की मांग को लेकर चल रहे नियोजित शिक्षकों के आंदोलन को धक्का पहुंचा है.

Next Article

Exit mobile version