उचक्कों ने डिक्की से उड़ाये 2.35 लाख रुपये

त्रिवेणीगंज. त्रिवेणीगंज-पिपरा एसएच 76 पर स्थित स्टेट बैंक की शाखा से बुधवार को 2.35 लाख रुपये निकालने के बाद डिक्की में रख वापस लौट रहे शिक्षक की डिक्की से उचक्कों ने रुपये उड़ा लिये. घटना की लिखित सूचना थाने को दी गयी. प्रभारी थानाध्यक्ष बच्चू पंडित ने घटना स्थल का मुआयना किया. प्रखंड के उत्क्रमित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 7:04 PM

त्रिवेणीगंज. त्रिवेणीगंज-पिपरा एसएच 76 पर स्थित स्टेट बैंक की शाखा से बुधवार को 2.35 लाख रुपये निकालने के बाद डिक्की में रख वापस लौट रहे शिक्षक की डिक्की से उचक्कों ने रुपये उड़ा लिये. घटना की लिखित सूचना थाने को दी गयी. प्रभारी थानाध्यक्ष बच्चू पंडित ने घटना स्थल का मुआयना किया. प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुशहा के सहायक शिक्षक शंकर कुमार ने बुधवार को एसबीआइ शाखा से दिन के लगभग 01:00 बजे 2.35 लाख रुपये की निकासी की. रुपये उन्होंने अपनी बाइक (बीआर01एफ/ 1186) की डिक्की में रख दिया. कुछ दूर आगे जा कर वह मंदिर के समीप बाइक लगा कर फल खरीदने लगे. इसी दौरान बाइक से रुपये गायब हो गये. पुलिस ने घटनास्थल एवं बैंक पहुंच कर छानबीन की. प्रभारी थानाध्यक्ष बच्चू पंडित ने बताया कि एफआइआर दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version