एसीपी व एमएसपी लाभ दिलाने की मांग
छातापुर. पीएचसी में पदस्थापित चतुर्थवर्गीय कर्मी दिनेश राम ने जिला पदाधिकारी से सेलेक्शन ग्रेड, एसीपी एवं एमएसीपी का लाभ दिलाने की मांग की है. आवेदन में श्री राम ने महादलित होने का हवाला देते उपेक्षा का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें उपेक्षित कर उच्च वर्ग के तीन कर्मियों को छह माह पूर्व […]
छातापुर. पीएचसी में पदस्थापित चतुर्थवर्गीय कर्मी दिनेश राम ने जिला पदाधिकारी से सेलेक्शन ग्रेड, एसीपी एवं एमएसीपी का लाभ दिलाने की मांग की है. आवेदन में श्री राम ने महादलित होने का हवाला देते उपेक्षा का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें उपेक्षित कर उच्च वर्ग के तीन कर्मियों को छह माह पूर्व हीं लाभ उपलब्ध दिया गया है. बताया है कि सिविल सर्जन ने विगत 11 जून 2011 को स्क्रीनिंग कमेटी गठन करने का निर्देश देते हुए सेलेक्शन ग्रेड, एसीपी एवं एमएसीपी का लाभ देने हेतु आदेश दिया था, जिसकी अनदेखी की गयी. साथ ही नियमों का भी उल्लंघन किया गया.