मांगें पूरी नहीं होने तक चलेगा आंदोलन

फोटो-01कैप्सन- प्रदर्शन करते दैनिक वेतनभोगी कर्मीप्रतिनिधि, सुपौल सेवा स्थायीकरण की मांग को लेकर दैनिक वेतनभोगी कर्मियों का समाहरणालय द्वार पर धरना चौथे दिन गुरुवार को भी जारी रहा. अध्यक्षता कर रहे सत्य नारायण मुखिया ने कहा कि मांग पूरी होने तक संघ का धरना जारी रहेगा. कहा कि आश्वासन के नाम पर उन्हें कई बार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2015 7:03 PM

फोटो-01कैप्सन- प्रदर्शन करते दैनिक वेतनभोगी कर्मीप्रतिनिधि, सुपौल सेवा स्थायीकरण की मांग को लेकर दैनिक वेतनभोगी कर्मियों का समाहरणालय द्वार पर धरना चौथे दिन गुरुवार को भी जारी रहा. अध्यक्षता कर रहे सत्य नारायण मुखिया ने कहा कि मांग पूरी होने तक संघ का धरना जारी रहेगा. कहा कि आश्वासन के नाम पर उन्हें कई बार छला गया है. अधिकारियों द्वारा मौखिक आश्वासन देकर नियुक्ति प्रक्रिया को लंबित रखा गया है. अधिकारियों के मजदूर विरोधी रवैये के कारण कर्मियों का धैर्य भी अब जवाब देने लगा है. शीघ्र ही मांग पूरी नहीं हुई, तो आमरण अनशन किया जायेगा. जिला सचिव सरोज कांत झा ने भी शीघ्र नियुक्ति की मांग दोहरायी. इस अवसर पर एक्टू के जिलाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, सचिव अरविंद शर्मा, भाकपा जिला सचिव शत्रुघ्न यादव, सीताराम मंडल, दुर्गानंद मंडल, वंदे लाल पासवान, सरयुग सुतिहार, विष्णुदेव पासवान, रामचंद्र खड़गा, वीरेंद्र कुमार शर्मा, अशोक वर्मा, रामचंद्र मंडल, मो शैरुल, मो अहसन, सत्येंद्र प्रसाद यादव, फुलधर प्रसाद यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version