युवक का हुआ अपहरण, 24 घंटे के अंदर हुई बरामदगी

निर्मली. अनुमंडल मुख्यालय के लिंक रोड स्थित आंबेडकर चौक के समीप से बुधवार की शाम एक 18 वर्षीय युवक का अपहरण हुआ था. अपह्रत युवक मरौना थाना क्षेत्र के ललमिनियां पंचायत स्थित नरही गांव निवासी सत्तो साह का पुत्र मदन कुमार था. मामले को लेकर अपह्रत युवक के चचेरे भाई विद्यानंद साह ने मामला दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2015 7:03 PM

निर्मली. अनुमंडल मुख्यालय के लिंक रोड स्थित आंबेडकर चौक के समीप से बुधवार की शाम एक 18 वर्षीय युवक का अपहरण हुआ था. अपह्रत युवक मरौना थाना क्षेत्र के ललमिनियां पंचायत स्थित नरही गांव निवासी सत्तो साह का पुत्र मदन कुमार था. मामले को लेकर अपह्रत युवक के चचेरे भाई विद्यानंद साह ने मामला दर्ज कराया था. आवेदन के आधार पर दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ था. पुलिस ने 24 घंटे के भीतर अपह्रत युवक को बरामद कर लिया. युवक का अपहरण बुधवार की देर शाम 08:15 बजे हुआ था. थानाध्यक्ष आनंद कुमार वर्मा के नेतृत्व में लगातार छापेमारी की जा रही थी. पुलिस की सक्रियता से घबरा कर अपराधियों ने गुरुवार को लगभग 05:30 बजे शाम में अपह्रत युवक को भूतहा चौक पर रिहा कर दिया. समाचार लिखे जाने तक रिहा युवक से निर्मली थाने में पूछताछ की जा रही थी. एसपी पंकज कुमार राज ने बताया कि पुलिस की दबिश का परिणाम निकला कि अपहर्ताओं ने युवक को रिहा कर दिया. अपहर्ताओं की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी जारी है.

Next Article

Exit mobile version