कोसी क्षेत्र में खुले एम्स स्तरीय अस्पताल : कार्तिक

फोटो -01कैप्सन- कार्तिक सिंह का फाइल फोटोप्रतिनिधि, सुपौल कोसी एवं पूर्णिया प्रमंडल में एक भी स्तरीय अस्पताल नहीं है. इस वजह से लोगों को बाहर जाना पड़ता है. केंद्र सरकार द्वारा घोषित सूबे में एक और एम्स स्तरीय संस्थान कोसी क्षेत्र में खुलना चाहिए. यह बातें भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कार्तिक कुमार सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 7:04 PM

फोटो -01कैप्सन- कार्तिक सिंह का फाइल फोटोप्रतिनिधि, सुपौल कोसी एवं पूर्णिया प्रमंडल में एक भी स्तरीय अस्पताल नहीं है. इस वजह से लोगों को बाहर जाना पड़ता है. केंद्र सरकार द्वारा घोषित सूबे में एक और एम्स स्तरीय संस्थान कोसी क्षेत्र में खुलना चाहिए. यह बातें भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कार्तिक कुमार सिंह ने कहीं. श्री सिंह ने कहा कि सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, अररिया आदि कई जिलों में एक भी स्तरीय हॉस्पिटल नहीं है. श्री सिंह ने कहा है कि सूबे के अन्य हिस्से में बड़े अस्पताल और मेडिकल कॉलेज हैं.लेकिन इस मामले में कोसी का इलाका उपेक्षित है. ऐसी स्थिति में लोग मजबूरी में नेपाल अथवा सिलिगुड़ी का रुख करते हैं, जहां उन्हें आर्थिक शोषण का सामना करना पड़ता है.उन्होंने कहा है कि बिहार का विकास तभी संभव है, जब समान रूप से सभी इलाके का विकास होगा. इसके लिए कोसी में स्वास्थ्य सुविधाओं की मजबूती नितांत आवश्यक है.कहा कि वे शीघ्र ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मिलकर इस मांग को रखेंगे.

Next Article

Exit mobile version