नहीं बंटा पोषाहार, बच्चों की उपस्थिति प्रभावित
सिमराही. राघोपुर प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों पर गत माह से पोषाहार का वितरण नहीं होने से बच्चों की उपस्थिति प्रभावित हो रही है. वहीं सेविका व सहायिकाओं को ग्रामीणों का कोप भाजन बनना पड़ रहा है. जानकारी अनुसार,वित्तीय वर्ष 2015-16 में आंगनबाड़ी केंद्र पर अध्ययनरत बच्चों के लिए पोषाहार आवंटित नहीं किये जाने के कारण […]
सिमराही. राघोपुर प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों पर गत माह से पोषाहार का वितरण नहीं होने से बच्चों की उपस्थिति प्रभावित हो रही है. वहीं सेविका व सहायिकाओं को ग्रामीणों का कोप भाजन बनना पड़ रहा है. जानकारी अनुसार,वित्तीय वर्ष 2015-16 में आंगनबाड़ी केंद्र पर अध्ययनरत बच्चों के लिए पोषाहार आवंटित नहीं किये जाने के कारण पोषाहार का वितरण नहीं हो पाया है. पोषाहार वितरण नहीं होने के कारण जहां केंद्रों पर बच्चों की उपस्थिति नहीं के बराबर होती है, वहीं ग्रामीणों द्वारा सेविका व सहायिका पर पोषाहार के गबन का आरोप लगा कर उन्हें प्रताडि़त किया जा रहा है. आंगनबाड़ी सेविका गीता देवी, ललिता कुमारी, अनिता कुमारी ने बताया कि पिछले माह से पोषाहार राशि विभाग द्वारा उपलब्ध नहीं करायी गयी है. इससे सभी सेविकाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सीडीपीओ सीमा कुमारी ने बताया कि जल्द ही सभी केंद्र को पोषाहार की राशि उपलब्ध करायी जायेगी.