…है हो फैर अइले भूकंप, तौरा पता चललअ
प्रतिनिधि,सुपौल 12 मई को आये भूकंप के तीन झटके को अब लोग भूलने हीं लगे थे कि एक बार फिर शनिवार को शाम 05:04 बजे भूकंप का तेज झटका महसूस हुआ. यह झटका महज कुछ ही सेकेंड का था, लेकिन तीव्रता अच्छी-खासी थी. जब तक लोग समझ पाते, झटका समाप्त हो चुका था. झटका समाप्त […]
प्रतिनिधि,सुपौल 12 मई को आये भूकंप के तीन झटके को अब लोग भूलने हीं लगे थे कि एक बार फिर शनिवार को शाम 05:04 बजे भूकंप का तेज झटका महसूस हुआ. यह झटका महज कुछ ही सेकेंड का था, लेकिन तीव्रता अच्छी-खासी थी. जब तक लोग समझ पाते, झटका समाप्त हो चुका था. झटका समाप्त होने के बाद लोगों में अफरा -तफरी मच गयी. इसके बाद लोग मोबाइल पर एक दूसरे से भूकंप आने की जानकारी साझा करने लगे. मोबाइल पर एक युवक अपने रिश्तेदार से कह रहा था ‘ है हो हमरा आरके भूकंप अइले, उम्हरो भूकंप अइल, पता चलल की नाय’.