19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

44 लीटर अंग्रेजी व 72 लीटर नेपाली शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

गिरफ्तार तस्कर मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत भवानीपुर थाना क्षेत्र के लहलादपुर पताही वार्ड नंबर 05 निवासी बालेश्वर ठाकुर के पुत्र सुमित कुमार है

– कार जब्त, गिरफ्तार तस्कर मुजफ्फरपुर जिला के भवानीपुर का है रहने वाला बलुआ बाजार. भीमपुर पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत शनिवार की शाम छापेमारी के दौरान थाना क्षेत्र के केवला रानीपट्टी नहर के समीप एनएच 57 सड़क पर 44 लीटर अंग्रेजी व 72 लीटर नेपाली देसी शराब बरामद किया है. साथ ही एक कार को जब्त कर मौके से एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्कर मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत भवानीपुर थाना क्षेत्र के लहलादपुर पताही वार्ड नंबर 05 निवासी बालेश्वर ठाकुर के पुत्र सुमित कुमार है. जानकारी अनुसार भीमपुर पुलिस को रानीपट्टी नहर से एनएच 57 मुख्य मार्ग के रास्ते भारी मात्रा में शराब ले जाने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई. सूचना की सत्यापन के लिए पुलिस चिह्नित स्थल को नाकाबंदी कर दी. जिसके बाद पूरब की ओर से आ रहे संदिग्ध चार पहिया वाहन को रोकने का प्रयास की. लेकिन पुलिस को देख कर तस्कर अपनी गाड़ी को तेज रफ्तार में भगाने लगा. जिसके बाद पुलिस ले एनएच 57 पर गाड़ी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की. जिसके बाद पुलिस ने हुंडई कार की तलाशी ली. तलाशी के क्रम में पुलिस ने 44 लीटर विदेशी शराब बरामद किया. वहीं कार से प्लास्टिक के दो बोरी से 08 कार्टून में 72 लीटर नेपाली देसी शराब बरामद की. जिसके बाद पुलिस ने मौके से शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. भीमपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि समकालीन अभियान के दौरान विशेष छापेमारी के क्रम में केवला रानीपट्टी नहर के समीप एनएच 57 से 44.100 लीटर अंग्रेजी व 72 लीटर नेपाली दिलवाले शराब सहित तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. मौके से शराब में प्रयुक्त कार भी जब्त किया गया. बताया कि मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर तस्कर को न्यायिक हिरासत में सुपौल जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें