14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला स्तर पर 440 शिक्षकों को मिला औपबंधित नियुक्ति पत्र

समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में कार्यक्रम का किया गया आयोजन

– समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में कार्यक्रम का किया गया आयोजन सुपौल. समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में बुधवार को जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में एक समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पिपरा विधायक रामविलास कामत, विधान पार्षद अजय कुमार सिंह ने 440 शिक्षकों को औपबंधित नियुक्ति पत्र सौंपा. इस दौरान शिक्षकों के चेहरे पर खुशी दिख रही थी. सबसे पहले कार्यक्रम के माध्यम से राज्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश कुमार का संबोधन को सुनाया गया. इसके बाद शिक्षकों के बीच औपबंधिक नियुक्ति का वितरण किया गया. कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त सुधीर कुमार, एडीएम रशीद कलीम अंसारी, एडीएम आपदा निशांत कुमार, डीईओ संग्राम सिंह, डीपीओ राहुल चंद्र चौधरी, डीपीओ माध्यमिक शिक्षा कुमार अरविंद सिन्हा, डीपीओ एसएसए प्रवीण कुमार, डीपीओ एमडीएम महताब रहमानी, नगर परिषद मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव, जदयू के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र, ऋषिदेव आदि मौजूद थे. शिक्षकों का दायित्व बेहतर भविष्य का है निर्माण करना : विधायक पिपरा विधायक रामविलास कामत ने कहा कि यह हर्ष की बात है कि आज नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक का दर्जा मिला है. थोड़ी देरी ही सही लेकिन सीएम नीतीश कुमार ने सभी कानूनी व अन्य बाधाओं को पार कर शिक्षकों को सरकारी शिक्षक का दर्जा दिला दिया है. उन्होंने कहा कि साल 2005 में राज्य के विद्यालय बदहाल थे. बच्चों को स्कूल लाना मुश्किल हो गया था. आज एक ऐसा समय है कि ग्रामीण क्षेत्र स्कूलों में भी लैब सहित कई अत्याधुनिक सुविधा है. ऐसे में अब शिक्षकों का दायित्व बनता है कि वह एक बेहतर भविष्य का निर्माण करें. अच्छे समाज के निर्माण में शिक्षकों का है महत्वपूर्ण योगदान : एमएलसी विधान परिषद सदस्य डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा कि भारतीय संविधान में शिक्षा के लिए साहसिक प्रबंध किए गए है. हरेक लोकतांत्रिक सरकार का यह दायित्व बनता है कि वह शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त रखे. उन्होंने कहा कि शिक्षकों का दायित्व बनता है कि वह बच्चों को बेहतर शिक्षा दें और एक अच्छे समाज के निर्माण में अपना योगदान दें. प्रखंड स्तर पर भी हुआ औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण प्रखंड स्तर पर 3253 प्रारंभिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक नियोजित शिक्षकों को प्रखंड स्तर पर विशिष्ट शिक्षक का औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. इसमें बेसिक ग्रेड 01-05 के 2809, स्नातक ग्रेड 06-08 के 411, माध्यमिक 09-10 के 408 और उच्चत्तर माध्यमिक 11-12 के 65 नियोजित शिक्षक शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें