पेयजल योजना में लचर स्थिति में, संवेदक पर गड़बड़ी का आरोप

फोटो-01कैप्सन- घटिया ईंट से बना चबूतरा प्रतिनिधि,सुपौल सदर प्रखंड के वीणा पंचायत अंतर्गत अंदौली चौक के समीप पीएचइडी विभाग द्वारा वाटर प्यूरी फायर प्लांट बनाया गया, जिसके लिए अब पाइप लाइन भी बिछाया जा रहा है. निर्माण कार्य में संवेदक पर अनियमितता आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. स्थानीय निवासी मुकेश कुमार पप्पू, भरत मंडल, छोटे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 6:03 PM

फोटो-01कैप्सन- घटिया ईंट से बना चबूतरा प्रतिनिधि,सुपौल सदर प्रखंड के वीणा पंचायत अंतर्गत अंदौली चौक के समीप पीएचइडी विभाग द्वारा वाटर प्यूरी फायर प्लांट बनाया गया, जिसके लिए अब पाइप लाइन भी बिछाया जा रहा है. निर्माण कार्य में संवेदक पर अनियमितता आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. स्थानीय निवासी मुकेश कुमार पप्पू, भरत मंडल, छोटे लाल ठाकुर, सुरेंद्र मंडल, छेदी पासी, संजय चौधरी, ज्योतिष चौधरी, राधेश्याम मंडल, जीतन मंडल, अर्जुन कुमार आदि ने निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगाते विभागीय कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों का आरोप है कि तीन नंबर के ईंट व घटिया बालू-सीमेंट के प्रयोग से वाटर प्लांट की गुणवत्ता संदेह के घेरे में हैं. जिला जल एवं स्वच्छता समिति के अभियंता द्वारा इसकी निगरानी नहीं की जा रही है. विरोध करने पर संवेदक द्वारा ग्रामीणों को अक्सर धमकी भी दी जाती है. मामले की जानकारी नहीं है. जांच करा कर दोषी संवेदक के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. मनीष कुमार, कार्यपालक अभियंता, पीएचइडी, सुपौल

Next Article

Exit mobile version