23-30 को ग्राम सभा में पढ़ी जायेगी मतदाता सूची
फोटो-03कैप्सन- बैठक में मौजूद अधिकारी व अन्य प्रतिनिधि, त्रिवेणीगंज एक जनवरी की अर्हता तिथि के अनुसार मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर मंगलवार को प्रखंड परिसर स्थित टीसीपी भवन में अनुमंडल पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार झा की अध्यक्षता में बीएलओ की बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते अनुमंडल पदाधिकारी श्री झा ने कहा कि मतदाता सूची […]
फोटो-03कैप्सन- बैठक में मौजूद अधिकारी व अन्य प्रतिनिधि, त्रिवेणीगंज एक जनवरी की अर्हता तिथि के अनुसार मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर मंगलवार को प्रखंड परिसर स्थित टीसीपी भवन में अनुमंडल पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार झा की अध्यक्षता में बीएलओ की बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते अनुमंडल पदाधिकारी श्री झा ने कहा कि मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 15 मई को हो गया है. दावा-आपत्ति 15 मई से 13 जून तक लिया जायेगा. सभी बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर व संपर्क कर मतदाताओं से प्रपत्र 06,07,08 एवं 08 क प्रपत्र भरवा लेंगे. 23 एवं 30 मई को ग्राम सभा के माध्यम से आयोजित ग्राम सभा में मतदाता सूची का वाचन एवं प्रदर्शन करने का निर्देश दिया. श्री झा ने कहा कि 24 मई एवं 07 जून को मतदान केंद्रों पर आयोजित विशेष शिविर के माध्यम से मतदाताओं का नाम जोड़ने, नाम हटाने का कार्य संपन्न किया जायेगा. कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. इस अवसर पर अवर निर्वाचन पदाधिकारी संजुला कुमारी, निरंजन कुमार, जीपीएस अरविंद कुमार, पंचायत सचिव जय कृष्ण यादव, शंभु पासवान सहित सभी बीएलओ मौजूद थे.