मतदाता सूची पुनरीक्षण के बाबत बीएलओ को दी गयी जानकारी
फोटो-02कैप्सन- बैठक में उपस्थित अधिकारी प्रतिनिधि, प्रतापगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित टीसीपी भवन में मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार झा की अध्यक्षता में बीएलओ की समीक्षात्मक बैठक हुई. संबोधित करते अनुमंडल पदाधिकारी श्री झा ने कहा कि त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची का पुनरीक्षण होना है. बीएलओ की तत्परता से ही मतदाता सूची […]
फोटो-02कैप्सन- बैठक में उपस्थित अधिकारी प्रतिनिधि, प्रतापगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित टीसीपी भवन में मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार झा की अध्यक्षता में बीएलओ की समीक्षात्मक बैठक हुई. संबोधित करते अनुमंडल पदाधिकारी श्री झा ने कहा कि त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची का पुनरीक्षण होना है. बीएलओ की तत्परता से ही मतदाता सूची की सारी गड़बडि़यां दूर की जा सकती हैं. 23 एवं 30 मई को सभी बीएलओ को अपने-अपने क्षेत्र मे ग्राम सभा आयोजित कर मतदाता सूची को ग्राम सभा में पढ़ कर सुनाना है. जो भी त्रुटियां सूची में होंगी सामने आ जायेंगी. 24 मई व 7 जून को मतदाता सूची हेतु विशेष अभियान दिवस रखा गया है. इसमें छूटे मतदाताओं का नाम जोड़ने सहित सभी प्रकार की त्रुटियों को सुधारा जायेगा. 15 मई से 13 जून तक चलने वाले मतदाता सूची पुनरीक्षण में सभी त्रुटियों सहित 18 वर्ष तक के सभी मतदाताओं की सूची तैयार की जायेगी. 15 जून तक नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जुट जाना है. कहा कि जो मतदाता विदेशों में रहते हैं, वे भी मतदान कर सकते हैं, लेकिन उन्हें फार्म 15 जून तक भर कर जमा करना होगा. उन्होंने बीएलओ को हिदायत देते हुए कहा कि 75 वर्ष से अधिक के प्रत्येक मतदाताओं की गहन जांच करनी है. बैठक में बीडीओ सुनील कुमार गौतम भी मौजूद थे.