झपटमार युवक को ग्रामीणों ने दबोचा

फोटो-08केप्सन- पीएचसी में उपचाररत झपटमार युवकप्रतिनिधि, छातापुरबस पड़ाव के समीप से मंगलवार को एक झपटमार युवक को लोगों ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया. खुद को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी फाटापुर निवासी बताने वाला रोहन ग्वाला साइकिल में टंगा झोला लेकर भाग रहा था. उसमें तीन हजार रुपये थे. साइकिल मालिक व अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2015 7:04 PM

फोटो-08केप्सन- पीएचसी में उपचाररत झपटमार युवकप्रतिनिधि, छातापुरबस पड़ाव के समीप से मंगलवार को एक झपटमार युवक को लोगों ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया. खुद को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी फाटापुर निवासी बताने वाला रोहन ग्वाला साइकिल में टंगा झोला लेकर भाग रहा था. उसमें तीन हजार रुपये थे. साइकिल मालिक व अन्य लोगों की नजर पड़ते ही उन्हांेने उसका पीछा किया और बस पड़ाव के समीप उसे पकड़ लिया और धुनाई कर दी. झखाड़गढ़ पंचायत के भट्टाबाड़ी निवासी मनोज कुमार सिंह मंगलवार को एसबीआइ शाखा से तीन हजार रुपये निकाल कर समीप के एक सैलून में सेविंग करा रहे थे. दस-दस रुपये के बंडल रहने के कारण रुपये को उन्होंने झोले में रख कर साइकिल में टांग दिया था. बैंक शाखा से ही नजर टिकाये गिरोह के सदस्य की नजर मौके की तलाश में थी और सैलून के समीप मौका पाते ही वह साइकिल में टंगा झोला लेकर भागने लगा. पुलिस जख्मी आरोपी को पीएचसी ले गयी.

Next Article

Exit mobile version