9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच प्रतिवेदन से आक्रोशित लोगों ने अंचलाधिकारी आवास पर किया प्रदर्शन

फोटो-01केप्सन- आदेश के विरोध में आवास पर प्रदर्शन कर रहे लोगछातापुर. निवर्तमान सीओ द्वारा गलत तरीके से जांच प्रतिवेदन सौंपने के विरोध में प्रतिवादी पक्ष के लोगों ने मंगलवार को सीओ आवास पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोग सीओ रमेश कुमार सिंह पर बिना स्थलीय जांच के ही दखल कब्जा दिखाते हुए एक पक्षीय […]

फोटो-01केप्सन- आदेश के विरोध में आवास पर प्रदर्शन कर रहे लोगछातापुर. निवर्तमान सीओ द्वारा गलत तरीके से जांच प्रतिवेदन सौंपने के विरोध में प्रतिवादी पक्ष के लोगों ने मंगलवार को सीओ आवास पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोग सीओ रमेश कुमार सिंह पर बिना स्थलीय जांच के ही दखल कब्जा दिखाते हुए एक पक्षीय प्रतिवेदन अपर समाहर्ता सुपौल को भेजे जाने से आक्रोशित थे. सूचना के बाद छातापुर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी सीओ आवास पहुंचे और आक्रोशित लोगों से बातचीत की. सीओ श्री सिंह अपने आवास पर मौजूद नहीं थे. थानाध्यक्ष ने आक्रोशित लोगों को संयमित तरीके से मामले को निबटाने की सलाह दी और हंगामा करने से मना किया. प्रदर्शन कर रहे मोहनपुर कटहरा वार्ड नंबर दो निवासी मो माबूद, शमशुजमा, मो मुर्तजा, मो कमरूज्जमा, मो नुरूल आदि ने बताया कि तकरीबन साढ़े तीन एकड़ भूमि के स्वामित्व को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा है, जो किसी के दखल कब्जा में नहीं है. पर, सीओ श्री सिंह ने प्रभाव में आकर बिना स्थलीय जांच के ही एक पक्षीय दखल कब्जा दिखाते हुए जांच रिपोर्ट सौंप दिया है, जो विधि सम्मत नहीं है. अंतत: देर शाम पुलिस के हस्तक्षेप से प्रदर्शन को समाप्त कराया गया. वहीं तत्कालीन सीओ रमेश कुमार सिंह ने कहा कि लगाये गये सभी आरोप निराधार हैं. प्रमंडलीय आयुक्त के समक्ष परिवाद पत्र में वादी पक्ष ने कहा है कि जमाबंदी उनके नाम से है और जमीन पर दखल-कब्जा भी है. वादी द्वारा जमाबंदी पर लगी रोक हटा कर लगान रसीद जारी करने की मांग की गयी थी. इस आलोक में मार्गदर्शन के लिए अपर समाहर्ता से निर्देश मांगा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें