भूमि विवाद के दौरान घायल की हुई मौत, तीन आरोपी गिरफ्तार

फोटो-10,11कैप्सन- मृतक के अनाथ बच्चे व विधवा को चढ़ाया जा रहा स्लाइन त्रिवेणीगंज. थाना क्षेत्र के बरहकुरवा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 05 हरिनगर मुसहरनियां गांव में जमीन विवाद में हिंसक झड़प में रविवार को गोली लगने से जख्मी गजेंद्र मेहता की मौत मंगलवार की शाम उपचार के दौरान हो गयी. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2015 7:04 PM

फोटो-10,11कैप्सन- मृतक के अनाथ बच्चे व विधवा को चढ़ाया जा रहा स्लाइन त्रिवेणीगंज. थाना क्षेत्र के बरहकुरवा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 05 हरिनगर मुसहरनियां गांव में जमीन विवाद में हिंसक झड़प में रविवार को गोली लगने से जख्मी गजेंद्र मेहता की मौत मंगलवार की शाम उपचार के दौरान हो गयी. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसमें चार लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया था. नामजद आरोपी में शामिल सत्य नारायण मेहता, पूर्व मुखिया जटहु यादव एवं भूपेंद्र यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष मो नजीमउद्दीन ने मौत की पुष्टि किया है. परिजनों के बीच मचा कोहराम गजेंद्र के मौत की खबर सुनते ही मृतक के गांव हरिनगर मुसहरनियां गांव में कोहराम मचा है. पत्नी सरिता देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. घर पर ही उसे स्लाइन चढ़ाया जा रहा है. मृतक के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं. मां को रोते देख 10 वर्षीय मनीष, 07 वर्षीय अनीश, 05 वर्षीय आशीष एवं 04 वर्षीय अदिति की जरूर खामोश हैं, लेकिन आंखें नम हैं. 60 वर्षीया मां धनावती देवी अपने पुत्र को खोने के गम में बेसुध पड़ी हुई थीं. देर शाम तक पटना से लाश गांव नहीं पहुंची थी.

Next Article

Exit mobile version