छात्रवृत्ति के लिए एसडीओ को आवेदन
फोटो-15कैप्सन – आवेदन लेकर पहुंची कार्यालयत्रिवेणीगंज. मध्य विद्यालय लतौना के लगभग एक दर्जन बच्चे बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार झा से मिल कर हस्ताक्षरयुक्त आवेदन दिये हैं. इसमें प्रधानाध्यापक पर छात्रवृत्ति राशि से वंचित रखने का आरोप लगाया गया है. विद्यार्थियों का कहना था कि राशि की प्राप्ति विद्यालय को हो गयी है […]
फोटो-15कैप्सन – आवेदन लेकर पहुंची कार्यालयत्रिवेणीगंज. मध्य विद्यालय लतौना के लगभग एक दर्जन बच्चे बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार झा से मिल कर हस्ताक्षरयुक्त आवेदन दिये हैं. इसमें प्रधानाध्यापक पर छात्रवृत्ति राशि से वंचित रखने का आरोप लगाया गया है. विद्यार्थियों का कहना था कि राशि की प्राप्ति विद्यालय को हो गयी है ,लेकिन जान-बूझ कर वितरण नहीं किया जा रहा है. स्कूली बच्चों ने यह भी आरोप लगाया कि विद्यालय प्रधान छात्रवृत्ति राशि हजम करना चाह रही हैं. कहा जाता है कि आधी राशि छोड़ने पर ही वितरण किया जायेगा. इस संबंध में विद्यालय प्रधान सैलेस्टीना चौराठ ने कहा कि ग्रीष्मावकाश के तुरंत बाद छात्रवृत्ति राशि का वितरण कर दिया जायेगा.