बीएलए की सूची समर्पित करने का निर्देश
फोटो-03कैप्सन- बैठक में मौजूद अधिकारी प्रतिनिधि, त्रिवेणीगंजमतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को लेकर एसडीओ डॉ मनोज कुमार झा की अध्यक्षता में राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं की बैठक उनके कार्यालय वेश्म में हुई. बैठक में मतदाता पुनरीक्षण कार्यों में सहयोग करने पर विचार- विमर्श किया गया. बैठक को संबोधित करते अनुमंडल पदाधिकारी डॉ श्री झा ने कहा […]
फोटो-03कैप्सन- बैठक में मौजूद अधिकारी प्रतिनिधि, त्रिवेणीगंजमतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को लेकर एसडीओ डॉ मनोज कुमार झा की अध्यक्षता में राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं की बैठक उनके कार्यालय वेश्म में हुई. बैठक में मतदाता पुनरीक्षण कार्यों में सहयोग करने पर विचार- विमर्श किया गया. बैठक को संबोधित करते अनुमंडल पदाधिकारी डॉ श्री झा ने कहा कि 15 मई से 13 जून तक मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य किया जायेगा. 24 मई एवं 07 जून को मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर आयोजित किया जायेगा. उन्होंने 23 एवं 30 मई को आयोजित होने वाले ग्राम सभा में संबंधित बीएलओ को उपस्थित रहने का निर्देश दिया. प्रत्येक बूथ का बीडीओ द्वारा भौतिक सत्यापन कार्य कराया जा रहा है. कहा कि जिन गांवों के मतदाताओं को नदी -नाला पार कर या दो किलो मीटर से अधिक दूरी तय कर मतदान केंद्र पर जाना पड़ता है, वैसे जगहों की जानकारी दी जाये. उन मतदाताओं का प्रपत्र 8 ए भरवा कर प्रक्रिया की जायेगी. इस अवसर पर निर्वाचन पदाधिकारी संजुला कुमारी, बाल कृष्ण यादव, शंभु नारायण सिंह, हरेराम मंडल, जय नारायण यादव, भारत भूषण सरदार आदि मौजूद थे.