profilePicture

आधुनिक आइ केयर सेंटर का उद्घाटन

फोटो-12कैप्सन- उद्घाटन के मौके पर रोगियों की जांच करते चिकित्सक. सुपौल. रमेश चंद्र वर्मा-मीना वर्मा मेमोरियल वर्मा आई केयर सेंटर का उद्घाटन शुक्रवार को सुपौल-पिपरा रोड में एसबीआइ एटीएम के पास हुआ. उद्घाटन से पूर्व क्लिनिक परिसर में पूजन एवं हवन हुआ. इस मौके पर शहर के चिकित्सक एवं बुद्धिजीवी मौजूद थे. हाल के दिनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 7:05 PM

फोटो-12कैप्सन- उद्घाटन के मौके पर रोगियों की जांच करते चिकित्सक. सुपौल. रमेश चंद्र वर्मा-मीना वर्मा मेमोरियल वर्मा आई केयर सेंटर का उद्घाटन शुक्रवार को सुपौल-पिपरा रोड में एसबीआइ एटीएम के पास हुआ. उद्घाटन से पूर्व क्लिनिक परिसर में पूजन एवं हवन हुआ. इस मौके पर शहर के चिकित्सक एवं बुद्धिजीवी मौजूद थे. हाल के दिनों में वर्मा आई केयर सेंटर कई बार मुफ्त जांच शिविर लगा चुका है. वर्मा आइ केयर के निदेशक डॉ विनोद कुमार ने बताया कि यहां आधुनिकतम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है. केयर का उद्देश्य कोसी एवं आस -पास के इलाके के गरीब रोगियों को सस्ता एवं आधुनिक सुविधा उपलब्ध कराना है. मौके पर डॉ जे लाल, डॉ विकास कुमार, डॉ ओपी अमन, डॉ मिहिर वर्मा, डॉ संजीव कुमार वर्मा, प्रमोद प्रवीण, मनोज कुमार, विनोद कुमार कंठ, गणेश शंकर लाल दास आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version