वार्ता के बजाय जिला प्रशासन बना रहा दबाव
फोटो-07कैप्सन- धरना पर बैठे दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी.प्रतिनिधि,सुपौलदैनिक वेतनभोगी कर्मियों का समाहरणालय द्वार पर आयोजित अनिश्चितकालीन धरना 13 वें दिन शनिवार को भी जारी रहा. धरना की अध्यक्षता कर रहे लक्ष्मी शर्मा ने कहा कि मांग पूरी होने तक यूनियन का धरना जारी रहेगा. उन्होंने कर्मियों से एकता कायम रखने का आह्वान करते हुए कहा कि […]
फोटो-07कैप्सन- धरना पर बैठे दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी.प्रतिनिधि,सुपौलदैनिक वेतनभोगी कर्मियों का समाहरणालय द्वार पर आयोजित अनिश्चितकालीन धरना 13 वें दिन शनिवार को भी जारी रहा. धरना की अध्यक्षता कर रहे लक्ष्मी शर्मा ने कहा कि मांग पूरी होने तक यूनियन का धरना जारी रहेगा. उन्होंने कर्मियों से एकता कायम रखने का आह्वान करते हुए कहा कि यूनियन की एकता पर ही प्रदर्शन की सफलता निर्भर करती है. यूनियन के जिलाध्यक्ष सरोज कांत झा ने कहा कि जिला पदाधिकारी द्वारा दैनिक वेतनभोगी कर्मियों को एक बार फिर ठगने का प्रयास किया गया. उन्होंने कहा कि शुक्रवार की शाम जिलाधिकारी द्वारा अपने कार्यालय वेश्म में यूनियन के शिष्ट मंडल को वार्ता हेतु बुलाया गया, लेकिन वार्ता के बजाय जिलाधिकारी द्वारा धरना समाप्त करने के लिए दबाव बनाया गया. कहा कि यूनियन किसी दबाव में नहीं आयेगा तथा धमकियों का मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा. इस अवसर पर विशुन देव साह, सत्य नारायण मुखिया, सीताराम मंडल, वंदे लाल पासवान, सरयुग सुतिहार, पंकज राम, रामचंद्र खड़गा, महाकांत पौद्दार, मो वसीर, अशोक वर्मा, मनमोहन झा, सतेन्दू यादव, गजेंद्र ठाकुर आदि मौजूद थे.