दो पुनर्वास कर्मी भ्रष्टाचार के आरोप में सेवा से बरखास्त
प्रतिनिधि, छातापुरप्रखंड पुनर्वास कार्यालय में पदस्थापित बीपीएम सुमित कुमार शर्मा एवं एबीपीएम अजय कुमार को भ्रष्टाचार एवं अनियमितता के आरोप में सेवा से बरखास्त कर दिया गया है. यह कार्रवाई बिहार आपदा पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण सोसायटी पटना के अपर परियोजना निदेशक ने की है. दस माह पूर्व राजमिस्त्री एवं दबिया कारीगर के निमित्त हुई बहाली […]
प्रतिनिधि, छातापुरप्रखंड पुनर्वास कार्यालय में पदस्थापित बीपीएम सुमित कुमार शर्मा एवं एबीपीएम अजय कुमार को भ्रष्टाचार एवं अनियमितता के आरोप में सेवा से बरखास्त कर दिया गया है. यह कार्रवाई बिहार आपदा पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण सोसायटी पटना के अपर परियोजना निदेशक ने की है. दस माह पूर्व राजमिस्त्री एवं दबिया कारीगर के निमित्त हुई बहाली प्रक्रिया तथा साक्षात्कार के दौरान भ्रष्टाचार तथा अनियमितता का मामला प्रकाश में आया था. इसके बाद विभागीय स्तर से जांच करायी गयी. जांचोपरांत बहाली को रद्द कर दिया गया तथा बहाली प्रक्रिया में शामिल बीपीएम एवं एबीपीएम की भूमिका की समीक्षा की गयी. अपर परियोजना निदेशक के 15 मई को जारी आदेश पत्र के अनुसार शिकायत निवारण समन्वयक के द्वारा सम्यक जांचोपरांत चयन में बरती गयी लापरवाही एवं अनियमितता व अनुशासनहीनता में मामले की पुष्टि हुई है. इस संदर्भ में दोनों आरोपित कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछा गया था. स्पष्टीकरण संतोषप्रद नहीं रहने के कारण बरखास्तगी की कार्रवाई की गयी है. पुनर्वास के तहत भवन निर्माण के लिए राज मिस्त्री व दबिया कारीगर की बहाली को लेेकर चयन की प्रक्रिया अपनायी गयी थी. इसमें योग्य अभ्यर्थियों का आवेदन प्राप्त कर उनका साक्षात्कार के बाद चयन किया जाना था. पर, बीपीएम एवं एबीपीएम सहित अन्य के सहयोग से बहाली के नाम पर मोटी रकम की वसूली की गयी और कई अनुभवहीन अभ्यर्थियों का चयन कर लिया गया था.