मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर बैठक
फोटो-11कैप्सन- बैठक में मौजूद अधिकारी व अन्य पिपरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित टीसीपी भवन में शनिवार को प्रखंड के सभी राजनीतिक दल के अध्यक्ष समेत प्रखंड के सभी मुखिया व सरपंच की बैठक हुई. बैठक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति गामी की अध्यक्षता में हुई. संबोधित करते बीडीओ श्रीमती गामी ने कहा कि […]
फोटो-11कैप्सन- बैठक में मौजूद अधिकारी व अन्य पिपरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित टीसीपी भवन में शनिवार को प्रखंड के सभी राजनीतिक दल के अध्यक्ष समेत प्रखंड के सभी मुखिया व सरपंच की बैठक हुई. बैठक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति गामी की अध्यक्षता में हुई. संबोधित करते बीडीओ श्रीमती गामी ने कहा कि बलएलओ की सक्रियता से हीं मतदाता सूची की सभी गड़बडि़यों को दूर किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि ग्राम सभा में मतदाता सूची को पढ़ कर सुनाया जायेगा. 21 मई एवं 07 जून को मतदाता सूची हेतु विशेष अभियान दिवस के रूप में रखा गया है. मौके पर सुधीर झा, मनोज कुमार सिंह, वीरेंद्र मंडल, मकसूद अहमद खां, चंदेश्वर विश्वास, पूनम देवी, सुरेंद्र साफी आदि मौजूद थे.