गृहरक्षकों ने बदली आंदोलन की दिशा, डीएम व एसपी का करेंगे घेराव

प्रतिनिधि,सुपौल 13 दिनों से जारी आंदोलन के बावजूद अपनी 05 सूत्री मांगों को पूरा नहीं होता देख गृहरक्षकों ने आंदोलन को नयी दिशा देने का निर्णय लिया है. जानकारी देते बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के जिलाध्यक्ष कामदेव यादव ने बताया कि केंद्रीय समिति संरक्षक सह विधायक सोम प्रकाश द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 11:05 AM

प्रतिनिधि,सुपौल 13 दिनों से जारी आंदोलन के बावजूद अपनी 05 सूत्री मांगों को पूरा नहीं होता देख गृहरक्षकों ने आंदोलन को नयी दिशा देने का निर्णय लिया है. जानकारी देते बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के जिलाध्यक्ष कामदेव यादव ने बताया कि केंद्रीय समिति संरक्षक सह विधायक सोम प्रकाश द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में आंदोलन की नयी दिशा तय की गयी है. जिसके तहत 26 मई को जिलाधिकारी तथा 28 मई को पुलिस अधीक्षक का घेराव किया जायेगा. जबकि 30 मई को गृहरक्षक अपने क्षेत्र के मंत्री व विधायक का घेराव करेंगे. 26 मई से पूर्व समाहरणालय द्वार पर गृहरक्षकों का धरना जारी रहेगा. इसके उपरांत 01 जून को केंद्रीय समिति द्वारा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रमुख नेताओं से समर्थन जुटाने का प्रयास किया जायेगा. ताकि विधानसभा में विधायक संघ की मांगों को पूर जोर तरीके से उठाया जा सके. जबकि 06 जून को केंद्रीय समिति व पटना जिला के संगठन सदस्य मुख्यमंत्री का घेराव करेंगे. बावजूद गर सरकार नहीं मानी तो 09 जून से जिला सहित सूबे में तैनात सभी गृहरक्षक सपरिवार पटना पहुंच कर राजधानी का अनिश्चितकालीन घेराव करेंगे. इस अवसर पर वरीय जिला उपाध्यक्ष हरेराम प्रसाद यादव, उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिन्हा, सचिव उपेंद्र यादव, कार्यालय सचिव बिजेंद्र खिड़हर आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version