11 बीएलओ पर होगी निलंबन की कार्रवाई

प्रतिनिधि,सुपौल मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत विशेष शिविर का आयोजन रविवार को किया गया. सभी बीएलओ को अपने मतदान केंद्र पर उपस्थित रह कर मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटाने की प्रक्रिया को पूरा करना था. लेकिन इस विशेष शिविर की पोल उस समय खुलती नजर आयी जब डीएम एलपी चौहान ने किसनपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 11:05 AM

प्रतिनिधि,सुपौल मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत विशेष शिविर का आयोजन रविवार को किया गया. सभी बीएलओ को अपने मतदान केंद्र पर उपस्थित रह कर मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटाने की प्रक्रिया को पूरा करना था. लेकिन इस विशेष शिविर की पोल उस समय खुलती नजर आयी जब डीएम एलपी चौहान ने किसनपुर और राघोपुर प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्र का औचक निरीक्षण किया . इस निरीक्षण में कई बीएलओ अपने मतदान केंद्र से अनुपस्थित पाये गये. डीएम श्री चौहान ने अनुपस्थित बीएलओ से स्पष्टीकरण पूछते हुए निलंबन की प्रक्रिया प्रारंभ करने का निर्देश दिया है. जानकारी देते डीपीआरओ सुशील कुमार ने बताया कि किसनपुर में मध्य विद्यालय महीपट्टी, कन्या मध्य विद्यालय कुमरगंज पूरब, कन्या मध्य विद्यालय कुमरगंज पश्चिम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चौहट्टा उत्तर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चौहट्टा दक्षिण, उत्क्रमित मध्य विद्यालय नेमनमा बेला टेढ़ा एवं राघोपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय धर्मपट्टी दक्षिण, हरावत उच्च विद्यालय गणपतगंज पूर्वी एवं पश्चिमी, पंचायत भवन उत्तर एवं दक्षिण के बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version