बच्चों की प्रतिभा के अध्ययन के लिए हुआ डीएमआईटी टेस्ट

फोटो-09कैप्सन- जांच टीम के सदस्य प्रतिनिधि,सुपौलरिलायबल टॉक इंटर नेशनल, पूणे के तत्वावधान में रविवार को विजया भारती होटल परिसर में परमानंद फड़नवीस की अध्यक्षता में बच्चों में छुपी हुई जन्मजात प्रतिभा को पहचान करने के लिए डीएमआइटी टेस्ट का आयोजन किया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में बच्चे और अभिभावक मौजूद थे. कार्यक्रम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 11:05 AM

फोटो-09कैप्सन- जांच टीम के सदस्य प्रतिनिधि,सुपौलरिलायबल टॉक इंटर नेशनल, पूणे के तत्वावधान में रविवार को विजया भारती होटल परिसर में परमानंद फड़नवीस की अध्यक्षता में बच्चों में छुपी हुई जन्मजात प्रतिभा को पहचान करने के लिए डीएमआइटी टेस्ट का आयोजन किया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में बच्चे और अभिभावक मौजूद थे. कार्यक्रम में मौजूद ब्रेन एनालाइजर रॉबर्ट रेथिनम ने बताया कि डीएमआइटी टेस्ट बच्चों की पैदाइश खासियत और कमजोर पहलू जान कर उसके कैरियर को बेहतर बनाने की दिशा में एक प्रयास है. इस प्रतिभा अध्ययन को डीएमआइटी टेस्ट कहा जाता है. सबसे पहले मुस्कान, पायल और शिवम का डीएमआइटी टेस्ट किया गया. इस मौके पर अजय पिशालकर, कुंज बिहारी, रेखा जायसवाल, ननील जायसवाल आदि मौजूद थे

Next Article

Exit mobile version