Loading election data...

आयुष्मान कार्ड बनाने को ले प्रखंड क्षेत्र में 45 जगह चिह्नित

बैठक में कर्मियों को निर्देश देते हुए बीडीओ ने कहा कि लाभुकों का शत-प्रतिशत आयुष्मान बनवाने के लिए प्रेरित करें

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 7:06 PM

किशनपुर. जिला पदाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को बीडीओ उदय प्रसाद की अध्यक्षता में आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर अलग-अलग विभागों के कर्मचारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी. बैठक में कर्मियों को निर्देश देते हुए बीडीओ ने कहा कि लाभुकों का शत-प्रतिशत आयुष्मान बनवाने के लिए प्रेरित करें. कहा कि इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है. इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बीडीओ ने बताया कि जिला पदाधिकारी आदेश जारी किया गया है कि 18 से 31 जुलाई तक आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. शत-प्रतिशत लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है. प्रखंड क्षेत्र में 45 जगहों को चिह्नित किया गया है. सभी सेंटर पर डीलर और डाटा ऑपरेटर मौजूद रहेंगे. इसकी निगरानी के लिए पंचायत के मुखिया, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के अलावा अन्य पदाधिकारी को लगाया गया है. बीडीओ ने बताया कि बुधवार को 531 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है. यह कार्यक्रम 31 जुलाई तक विशेष अभियान के तौर पर चलेगा. बीपीआरओ बीबी रुकैया ने कहा कि कुछ लोग को बाहर रहने के कारण तथा 10 साल से कम उम्र के बच्चों का आधार अपडेट नहीं होने के कारण थोड़ी समस्या हो रही है. बावजूद 60 प्रतिशत लोगों का आयुष्मान कार्ड बन चुका है. मौके पर बीपीआरओ बीबी रुकैया, स्वास्थ्य प्रबंधक डॉ अभिलाष कुमार वर्मा, आवास सहायक एवं डीलर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version