18.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में 450 मरीजों का हुआ इलाज, मोतियाबिंद के पाये गये 107 मरीज

चिह्नित लोगों को ऑपरेशन के लिए बस के माध्यम से तारानगर कॉपरेटिव श्रीनगर पूर्णिया ले जाया जाएगा

– प्रखंड प्रमुख के सौजन्य से किया गया आयोजन – मोतियाबिंद मरीजों का मुफ्त में होगा ऑपरेशन छातापुर. मुख्यालय स्थित सुरपत सिंह उच्च प्लस टू विद्यालय परिसर में शनिवार को नेत्र रोगियों के लिए शिविर लगाया गया. प्रखंड प्रमुख आशिया देवी के सौजन्य से अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल पूर्णिया द्वारा लगाये गए शिविर में काफी संख्या में रोगी पहुंचे. रोगियों की पंजीयन के बाद अत्याधुनिक मशीनों से आंख की नि:शुल्क जांच की गई. शिविर में चिकित्सक डॉ आकाश कुमार के नेतृत्व में चिकित्सीय टीम रोगियों की बारी बारी से जांच कर रहे थे. कैंप मैनेजर अजय कुमार सिंह ने बताया कि शिविर में करीब 450 मरीजों की जांच की गई. जिसमे 107 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया. चिह्नित लोगों को ऑपरेशन के लिए बस के माध्यम से तारानगर कॉपरेटिव श्रीनगर पूर्णिया ले जाया जाएगा. जहां नि:शुल्क रूप से ऑपरेशन, चश्मा व रहने खाने की व्यवस्था रहेगी. ऑपरेशन के बाद सभी मरीजों को घर पहुंचा दिया जायेगा. बताया कि प्रत्येक महीने के एक तारीख को सुरपत सिंह उच्च प्लस टू विद्यालय परिसर में कैंप लगाया जायेगा. ताकि पीड़ित लोगों का समुचित उपचार कर उनके आंख को ज्योति दी जा सके. बताया कि अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल का उद्देश्य प्रखंड क्षेत्र के आंख से पीड़ित लोगों को उपचार के लिए सुविधा व सेवा प्रदान की जा सके. प्रमुख प्रतिनिधि अजय कुमार सरदार, उपप्रमुख संजय यादव, पूर्व प्रमुख महेंद्र नारायण दास, पंसस मो साबीर आदि शिविर को सफल बनाने में जुटे हुए थे. जबकि चिकित्सीय टीम में ललन कुमार, अंगद कुमार, विनोद कुमार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें