सुरेंद्र बने जसम के जिला संयोजक

सुपौल. त्रिवेणीगंज स्थित विमल भारती भवन में रविवार को हिंदी रचनाकारों की बैठक हुई. इसमें 11 सदस्यीय जन संस्कृति मंच (जसम) की तदर्थ समिति का गठन किया गया. बैठक में प्रमंडल संगठन प्रभारी कथाकार महेंद्र नारायण पंकज उपस्थित थे. इसमें जिला संयोजक के पद पर सुरेंद्र भारती का चयन किया गया. वहीं सह संयोजक आशीष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 7:05 PM

सुपौल. त्रिवेणीगंज स्थित विमल भारती भवन में रविवार को हिंदी रचनाकारों की बैठक हुई. इसमें 11 सदस्यीय जन संस्कृति मंच (जसम) की तदर्थ समिति का गठन किया गया. बैठक में प्रमंडल संगठन प्रभारी कथाकार महेंद्र नारायण पंकज उपस्थित थे. इसमें जिला संयोजक के पद पर सुरेंद्र भारती का चयन किया गया. वहीं सह संयोजक आशीष चमन और अरविंद कुमार राय संरक्षक बनाये गये हैं. जबकि जिला तदर्थ समिति में सुरेंद्र भारती, आशीष चमन, विजय हरीश, प्रतिभा कुमारी, अब्दुल कादिर शाकी, राम पारस मुखिया, सुखाय सरदार व तरुण कुमार सिंह को शामिल किया गया है. रचनाकारों ने 31 जुलाई को होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन और 14 जुलाई को राज्य सम्मेलन में हिस्सा लेने का निर्णय लिया.

Next Article

Exit mobile version