सभी वर्गो को रालोसपा से जोड़ने का आह्वान: कुशवाहा

फोटो-01कैप्सन- बैठक में मौजूद पार्टी कार्यकर्ता.राघोपुररालोसपा कार्यकर्ताओं की बैठक जिला संयोजक डॉ सुरेश मेहता मेहता के सिमराही स्थित आवास पर हुई. जिला अध्यक्ष राम किशोर मेहता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी जिला कार्यकारिणी सदस्य, प्रखंड अध्यक्ष एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. बैठक को संबोधित करते हुए जिला सदस्यता प्रभारी सह प्रदेश महासचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 6:04 PM

फोटो-01कैप्सन- बैठक में मौजूद पार्टी कार्यकर्ता.राघोपुररालोसपा कार्यकर्ताओं की बैठक जिला संयोजक डॉ सुरेश मेहता मेहता के सिमराही स्थित आवास पर हुई. जिला अध्यक्ष राम किशोर मेहता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी जिला कार्यकारिणी सदस्य, प्रखंड अध्यक्ष एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. बैठक को संबोधित करते हुए जिला सदस्यता प्रभारी सह प्रदेश महासचिव रवि शंकर सिंह कुशवाहा ने कहा कि पार्टी की मजबूती के लिये कार्यकर्ता महत्वपूर्ण हैं. जिले के सभी प्रखंडों में सघन सदस्यता अभियान चला कर अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ा जाये, ताकि संगठन मजबूत हो. वहीं बूथ स्तर पर कमेटी का निर्माण करना आवश्यक है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की उपलब्धियों एवं विचारों से लोगों को अवगत करायें. साथ ही जाति से जमात तक हर वर्ग के लोगों को पार्टी का सदस्य बनाने की दिशा में काम करें. इस अवसर पर प्रदेश सचिव सह जिला प्रभारी सीता राम कुशवाहा, अमरेश कुमार मेहता, प्रो विलास यादव, उपेंद्र प्रसाद मेहता, अशोक कुमार मेहता, पप्पू कुमार कुशवाहा, अविनाश सिन्हा, उमाकांत मेहता, प्रकाश चंद्र मेहता, लक्ष्मी नारायण मेहता, रवींद्र प्रसाद सिंह, तुलसी विश्वास, ललन पासवान, ब्रह्मदेव मेहता आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version