जन समस्याओं को लेकर पार्टी चलायेगी वृहत आंदोलन

फोटो-10,11कैप्सन- बैठक में मौजूद पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रतिनिधि,सुपौल भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर की अध्यक्षता में सोमवार को मुख्यालय स्थित उनके आवास पर हुई. बैठक को संबोधित करते मुख्य अतिथि सह प्रदेश उपाध्यक्ष राम नरेश सिंह ने कहा कि जन समस्याओं को लेकर पार्टी द्वारा बृहद आंदोलन चलाया जायेगा. 06 जून […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 8:05 PM

फोटो-10,11कैप्सन- बैठक में मौजूद पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रतिनिधि,सुपौल भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर की अध्यक्षता में सोमवार को मुख्यालय स्थित उनके आवास पर हुई. बैठक को संबोधित करते मुख्य अतिथि सह प्रदेश उपाध्यक्ष राम नरेश सिंह ने कहा कि जन समस्याओं को लेकर पार्टी द्वारा बृहद आंदोलन चलाया जायेगा. 06 जून को किसानों से जुड़ी समस्या को लेकर पार्टी कार्यकर्ता समाहरणालय द्वार के समक्ष प्रदर्शन करेंगे. जिलाध्यक्ष श्री ठाकुर ने कहा कि पार्टी द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सम्मेलन कर जनता को जागरूक किया जायेगा. इसमें केंद्र सरकार के मंत्री व प्रदेश स्तरीय नेता शामिल होंगे. रैली के माध्यम से केंद्र सरकार की एक वर्ष की उपलब्धि तथा बिहार सरकार की विफलताओं को जनता के समक्ष रखा जायेगा. पूर्व सांसद विश्वमोहन कुमार ने कार्यक्रम की सफलता हेतु कार्यकर्ताओं से एकजुट होने का आह्वान किया. इस अवसर पर पूर्व विधायक दीन बंधु यादव, जिला महामंत्री राणा रणधीर कुमार, मनोज कुमार पाठक, राम कुमार राय, गिरीश चंद्र ठाकुर, प्रभाष चंद्र मंडल, सुमन कुमार चंद, सरोज कुमार झा, हरेराम मंडल, सिया राम भगत, राजधर यादव, इंद्रमणि मिश्र, दीपक कुमार यादव, सुशील कुमार मोदी, आशीष कुमार सिंह, दानी चौपाल, प्रदीप कुमार सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, उद्यानंद विश्वास, परमेश्वरी मंडल, मो जहीर, ओम प्रकाश गुप्ता, श्याम पौद्दार, राजन कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version